Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune Road Accident: पुणे में लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत; एक नाबालिग पकड़ा गया

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 19 May 2024 03:03 PM (IST)

    Pune Road Accident पुणे शहर के कल्याणी नगर में एक बड़ा भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा तब हुआ जब एक लक्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    एक लक्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर (फोटो-ANI)

    एएनआई, पुणे। पुणे शहर के कल्याणी नगर के पास एक लक्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी विजय कुमार मगर के अनुसार, "कल रात पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक सवार और उसके पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।"

    पुलिस मामले की कर रही है जांच 

    डीसीपी मगर ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और पुलिस आरोपी की उम्र का पता लगाने के लिए प्रमाणपत्रों की भी जांच कर रही है, क्योंकि उसने नाबालिग होने का दावा किया है। घटना रविवार सुबह 3.15 बजे की है। मृतकों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है।

    नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज

    पुलिस ने पुणे सिटी पुलिस के यरवड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 ए, 279, 337, 337, 338, 427 और महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक, दोस्तों का एक समूह कल्याणी नगर के एक रेस्तरां में पार्टी से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था।

    कार ने बाइक को मार दी टक्कर 

    एफआईआर में कहा गया है कि जब वे कल्याणी नगर जंक्शन पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार, कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर मृतक दोनों यात्रा कर रहे थे। दोनों बाइक से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Mumbai: पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतापराव भोसले का 89 वर्ष में निधन, अपने आवास पर ली अंतिम सांस; पटोले ने जताया दुख