Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे कार दुर्घटना के आरोपित किशोर की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, ये है वजह

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:45 PM (IST)

    किशोर को 19 मई को दुर्घटना के कुछ घंटों बाद ही जमानत मिल गई थी लेकिन लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण तीन दिन बाद उसे महाराष्ट्र के पुणे शहर में निगरानी गृह में भेज दिया गया था। इसके बाद किशोर को बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद निगरानी गृह से रिहा कर दिया गया था और उसकी देखरेख का जिम्मा उसकी चाची को सौंप दिया था।

    Hero Image
    आरोपित किशोर को हाई कोर्ट ने निगरानी गृह से किया था रिहा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। पुणे पुलिस पोर्श कार दुर्घटना के आरोपित 17 वर्षीय लड़के को रिहा करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बना रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 25 जून को निर्देश दिया था कि पोर्श कार दुर्घटना में शामिल किशोर को तत्काल रिहा किया जाए, क्योंकि उसे निगरानी गृह भेजने का किशोर न्याय बोर्ड का आदेश अवैध है और किशोरों से संबंधित कानून का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि किशोर को 19 मई को दुर्घटना के कुछ घंटों बाद ही जमानत मिल गई थी, लेकिन लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण तीन दिन बाद उसे महाराष्ट्र के पुणे शहर में निगरानी गृह में भेज दिया गया था।

    किशोर को निगरानी गृह से रिहा कर दिया गया था

    इसके बाद किशोर को बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद निगरानी गृह से रिहा कर दिया गया था और उसकी देखरेख का जिम्मा उसकी चाची को सौंप दिया था।

    शराब के नशे में कार चला रहे किशोर ने वाहन को टक्कर मारी

    पुलिस का दावा है कि 19 मई की सुबह शराब के नशे में कार चला रहे किशोर ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिससे दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। यह महंगी कार उसके रियल एस्टेट कारोबारी पिता की थी।

    ये भी पढ़ें: Palghar Accident: पालघर में बाइक और ऑटोरिक्शा की टक्कर, एक छात्रा की मौत, 6 घायल