Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पार्किंग में गलती से लगा दिया रिवर्स गियर, दीवार तोड़कर फर्स्ट फ्लोर से नीचे आ गिरी कार

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:38 PM (IST)

    पुणे के एक अपार्टमेंट में पार्किंग के वक्त कार से चालक का नियंत्रण खो गया। चालक फर्स्ट फ्लोर पर अपनी कार को पार्क कर रहा था। तभी अचानक उसने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया। इसके बाद कार सीधे फर्स्ट फ्लोर से दीवार को तोड़ते हुए नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    कार से चालक का नियंत्रण खो गया था (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में कार पार्किंग के वक्त ड्राइवर ने गलती से बैक गियर डाल दिया। इसके बाद कार दीवार को तोड़ते हुए सीधा फर्स्ट फ्लोर से नीचे आ गिरी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो पुणे के विमाननगर इलाके का बताया जा रहा है। यहां स्थित शुभ्रा अपार्टमेंट में एक कार फर्स्ट फ्लोर से उस वक्त नीचे आ गिरी, जब पार्किंग के वक्त कार चला रहे व्यक्ति ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया।

    घटना का वीडियो वायरल

    कार के नीचे गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत कार में मौजूद ड्राइवर को बाहर निकाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान एक सफेद रंग की दूसरी कार भी पार्किंग के अंदर जा रही थी।

    गनीमत रही कि वह हादसे के ठीक बगल वाले स्लॉट से पार्किंग में दाखिल हो रही थी। अगर कार उसके ऊपर गिरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद आस-पास के इलाके को घेर दिया गया है। अपार्टमेंट में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर पार्किंग बनाई गई है।

    रुद्रपुर में हुआ था हादसा

    कार के बैक गियर में होने की वजह से पहले भी कई भयानक हादसे हो चुके हैं। पिछले महीने रुद्रपुर से एक ऐसे ही हादसे का वीडियो सामने आया था। यहां सड़क पर खड़ी एक कार को चालक रिवर्स कर रहा था।

    तभी अचानक उसका नियंत्रण कार से हट गया। कार काफी तेजी से पीछे की तरफ दौड़ी और यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई। इसके बाद कार रुकी नहीं। वह पीछे हटते हुए दीवार से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, पुणे की महिला और ट्रेनर गहरी खाई में गिरे; दोनों की मौत