पुणे केस में कोर्ट का सख्त एक्शन, आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Pune District Court पुणे कार दुर्घटना मामले में आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके साथ ही पुणे क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के पिता के लिए पुणे जिला न्यायालय में पहली एफआईआर में एक प्रोडक्शन आवेदन दायर किया जिसमें 120 बी के तहत आरोप जोड़े गए हैं।

एएनआई, पुणे। पुणे कार दुर्घटना मामले में आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इसके साथ ही पुणे क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के पिता के लिए पुणे जिला न्यायालय में पहली एफआईआर में एक प्रोडक्शन आवेदन दायर किया, जिसमें 120 बी के तहत आरोप जोड़े गए हैं।
बता दें कि 19 मई को नाबालिग ने अपनी आलीशान कार पोर्श से बाइक पर जा रहे दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
नाबालिग की ब्लड सैंपल रिपोर्ट में हेरफेर
यह वही एफआईआर है जिसमें ब्लड के नमूने में हेराफेरी की गई थी, जिसमें डॉक्टर और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
गिरफ्तार डॉक्टरों की 7 दिन की हिरासत मांग चुकी है पुलिस
दरअसल, पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में रोजाना सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुणे पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपी नाबालिग के खून के नमूनों में 'हेरफेर' करने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टरों की 7 दिन की हिरासत मांग चुकी है। साथ ही पुलिस ने पुणे की कोर्ट से कहा है कि नाबालिग की ब्लड सैंपल रिपोर्ट को एक महिला के खून के नमूनों से बदला गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।