भाभी को हराकर अजीत पवार की मां से मिलीं सुप्रिया सुले, चुनाव के बाद इन मुद्दों पर पवार परिवार ने की चर्चा
महाराष्ट्र की बारामती सीट से नेता शरद पवार की इकलौती बेटी और उनकी पार्टी एनसीपी (सपा) से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने चौथी बार जीत हासिल की है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने आज सुबह अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया है।

पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र की बारामती सीट से नेता शरद पवार की इकलौती बेटी और उनकी पार्टी एनसीपी (सपा) से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने चौथी बार जीत हासिल की है। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने आज सुबह अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया है।
सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी को दी करारी हार
बता दें कि सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को 1 लाख 58 हजार 333 वोटों से हराया है और चौथी बार लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं। इस सीट के मुकाबले पर पूरे उत्साह के साथ नजर रखी जा रही थी क्योंकि यह पहली बार था कि प्रभावशाली पवार परिवार के सदस्य अपने गृह क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार बारामती की अपनी यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि वह बारामती में अजित पवार की मां अशाकाकी के घर गईं और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, 'रिजल्ट के बाद, मैं पहली बार बारामती आई। सुबह मैंने सबसे पहले जाकर आशाकाकी और परिवार के अन्य बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।'
जनता का जताया आभार
जानकारी के लिए बता दें कि 7 मई को मतदान के दिन भी सुले ने अजित पवार के घर जाकर उनकी मां का आशीर्वाद लिया था। सुप्रिया सुले ने अपने बयान में बारामती की जनता का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि बारामती की जनता ने उन्हें लगातार चौथी बार चुनकर बड़ी जिम्मेदारी दी है।
सुप्रिया सुले ने इस दौरान राज्य के गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'अभी पानी की कमी से निपटना मुख्य मुद्दा है। रोहित (पवार) और युगेंद्र (पवार) ने पहले ही पानी की समस्या को कम करने की योजना बना ली है। अब हम सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।