Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: पुणे के गूगल ऑफिस में बम रखने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 11:18 AM (IST)

    मुम्बई के बीकेसी कार्यालय में एक युवक ने धमकी दी कि पुणे के गूगल ऑफिस में बम रखा है। जब पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की तो उन्हें वहां कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    मुम्बई बीकेसी ऑफिस में आया धमकी भरा फोन।

    मुम्बई, ऑनलाइन डेस्क। मुम्बई के बीकेसी ऑफिस में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके पुणे गूगल कार्यालय में बम रखने की धमकी दी। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुणे पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बिल्डिंग को किया गया अलर्ट

    पुणे पुलिस ने सोमवार को कहा कि पुणे शहर के गूगल कंपनी कार्यालय परिसर को एक बम के बारे में कॉल आया था। जिसके बाद कुछ देर के लिए उस क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन V) विक्रांत देशमुख ने कहा, "पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय को रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा हुआ है।"

    पुलिस उपायुक्त, विक्रांत देशमुख ने कहा कि इस बात की सूचना मिलते ही पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन व्यापक तलाशी के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला और तब उन्हें समझ आ गया कि यह एक फर्जी कॉल था।

    नशे की हालत में किया था फोन

    अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पनायम शिवानंद बताया है और बताया कि वह हैदराबाद का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उससे पूछताछ करने पर पता लगा कि उसने कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल किया था। फिलहाल, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट से लापता NRI को पुलिस ने ढूंढ निकाला, 12 दिनों के बाद बेटी से मिलाया गया

    IIT बॉम्बे के छात्र ने 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कमरे के बोर्ड में लिखा मैसेज; जांच में जुटी पुलिस