Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune News: सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था युवक, तेज रफ्तार कार आई और फिर...

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:22 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे से हिट-एंड-रन की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ते हुए एक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहम पटेल (35 साल) के रूप में हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    पुणे में पटाखे फोड़ते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ()

    पीटीआई, पुणे। पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में पटाखे फोड़ते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। 1 नवंबर को रावेट इलाके में हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावेट पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सोहम पटेल दिवाली की पूर्व संध्या पर सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    अधिकारी ने कहा कि हमने घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इलाके के निवासियों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर पुलिस उसे गिरफ्तार करने में विफल रहती है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    नोट: यह खबर प्रारंभिक सूचना के आधार पर ब्रेक की गई है।