Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune Aircraft Crashed: पुणे में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, प्रशिक्षण के दौरान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 09:46 AM (IST)

    पुणे में ट्रैनिंग सत्र के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुणे पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। पुणे ग्रामीण के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    Pune Aircraft Crashed: पुणे में ट्रैनिंग सत्र के दौरान हादसे का शिकार हुआ एक विमान (फोटो एएनआई)

    एएनआई/पीटीआई, पुणे। पुणे में ट्रैनिंग सत्र के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुणे पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

    पुणे ग्रामीण के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    विमान में सवार दो लोग हुए घायल

    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी विमानन अकादमी का ट्रेनिंग विमान रविवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे बारामती तालुका के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बारामती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने बताया कि रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक दो लोग घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    वहीं, DGCA ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT को बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर दोनों सुरक्षित हैं। आगे की जांच जारी है।

    दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ विमान

    अधिकारी ने कहा कि हादसे के कारण अभी तक पता नहीं चला है। इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि बीते चार दिनों में निजी विमानन अकादमी के विमान से जुड़ी यह दूसरी घटना है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान बारामती तालुका के कफ्ताल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट घायल हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Air India Express ने विमान का बदला लुक, नए डिजाइन का किया अनावरण; CEO कैंबेल विल्सन ने कही ये बात

    यह भी पढ़ें- IGI Airport पर विमानों के ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ NGT में आवेदन, लैंडिंग और उड़ान को लेकर की गई ये मांग