Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे में विधायक के मामा की अपहरण के बाद हत्या, SUV में उठाकर ले गए थे बदमाश; फिर...

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 11:00 AM (IST)

    पुणे में बीजेपी एमएलसी योगेश टिलेकर के मामा का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। पीड़ित सतीश वाघ की उम्र 55 साल बताई जा रही है वह सुबह करीब 6 से 630 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान हडपसर इलाके में शीवालवाड़ी चौक के पास चार से पांच अज्ञात लोग आए।

    Hero Image
    पुणे में विधायक के मामा की हत्या (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुणे में बीजेपी एमएलसी योगेश टिलेकर के मामा का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। पीड़ित सतीश वाघ की उम्र 55 साल बताई जा रही है, वह सुबह करीब 6 से 6:30 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान हडपसर इलाके में शीवालवाड़ी चौक के पास चार से पांच अज्ञात लोग आए और उन्हें एक एसयूवी में अगवा कर ले गए। फिर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई, पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए कई टीमें बनाईं।

    'शरीर पर कई चोटें थीं'

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, शाम को वाघ की जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत के पास हत्या कर दी गई। पाटिल ने कहा, 'शरीर पर कई चोटें थीं। आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हैं। पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर थी।'

    पुलिस को किस पर है संदेह ?

    इस घटना के बारे में बात करते हुए इससे पहले सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि बीजेपी एमएलसी के परिवार को फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया और न ही उन्होंने किसी पर संदेह जताया है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाघ की खेती में रुचि थी और शेवालवाड़ी के पास उनका एक होटल भी था।

    परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही पुलिस

    इस घटना ने पुणे के स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है। पुणे पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे की वजह की जांच करने में जुटी है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्हें पहले से किसी धमकी का अंदेशा था। जमीन विवाद, निजी संबंध, या अन्य कारणों को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Anuj Chaudhary Murder Case: भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्‍या का आरोपी ग‍िरफ्तार, एक लाख का था इनामी