Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thane Fire News: ठाणे में पांच मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, बचाए गए 250 लोग

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:18 AM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत में आग लग गई थी इसके बाद लगभग 250 निवासियों को बाहर निकाला गया। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने इसकी जानकारी दी है। आग करीब पांच बजे लगी और बताया जा रहा है अभी तक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    ठाणे में पांच मंजिला बिल्डिंग में आग से हड़कंप (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत में आग लगने के बाद लगभग 250 निवासियों को बाहर निकाला गया। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने इस मामले की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के ठाणे में श्रीनगर में वागले एस्टेट इलाके में स्थित इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कपड़े की दुकान में ये आग लगी। कपड़े धोने की दुकान में करीब पांच ये आग लगी और बताया जा रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

    अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को बचाया

    पुलिस अधिकारी ने इस घटना को लेकर बताया।

    अलर्ट होने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल टीम के सदस्य आग बुझाने के अभियान के लिए मौके पर पहुंचे और इमारत में रहने वालों को बाहर निकाला।

    कैसे लगी आग?

    अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग एक घंटे में काबू पा लिया गया, जिसके बाद लोगों को अपने अपार्टमेंट में लौटने की अनुमति दी गई। अब ऐसे में सबके मन में सवाल ये आता है कि आखिर ये आग लगी कैसे, फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    आग लगने से हड़कंप

    वहीं कुछ दिन पहले ठाणे शहर में 16 मंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया था।  उसी के पास एक नेत्र क्लिनिक में इलाज करा रहे नौ लोगों और प्रजनन केंद्र में एक अन्य व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया था।

    कोई हताहत नहीं हुआ

    ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने इस घटना को लेकर बताया था मंगलवार रात करीब 11 बजे लगी और पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में एक इमारत की 11वीं मंजिल पर आग से हड़कंप, क्लिनिक में फंसे 10 मरीज बाल-बाल बचे