Lok Sabha Election: 'कांग्रेस दिवालिया विचारों के साथ नहीं बढ़ सकती आगे', भाजपा नेता ने विपक्ष पर बोला हमला
Lok Sabha Election 2024 पिछली बार हमें महाराष्ट्र में 41 सीटें मिली थी लेकिन इस बार हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी। देश में मोदी लहर है और हमें 400 से अधिक सीटें जीतने का विश्वास है। पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस विदेशी ताकतों के समर्थन से जीत हासिल करना चाहती है।
एएनआइ, पुणे। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिए जा रहे बयानों को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दिवालिया विचारों के साथ आगे नहीं बढ़ सकती है और उसे चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
पिछली बार हमें महाराष्ट्र में 41 सीटें मिली थी लेकिन इस बार हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी। देश में मोदी लहर है और हमें 400 से अधिक सीटें जीतने का विश्वास है। पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस विदेशी ताकतों के समर्थन से जीत हासिल करना चाहती है।
भाजपा उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत हासिल करेगा
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान उनकी तारीफ कर रहा है। उनका एजेंडा क्या है? देश की जनता ऐसे लोगों को अच्छा नहीं कह रही है। पुणे संसदीय सीट पर मतदान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार यहां अच्छा मतदान होगा और भाजपा उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत हासिल करेगा। बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र की जलगांव, जालना, औरंगाबाद, मावाल, पुणे, अहमदनगर, शिरडी, बीड समेत 11 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।