Pune Fire: वानवाड़ी में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार; घंटों बाद पाया काबू
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक व्यावसायिक इमारत में शनिवार दोपहर में भीषण आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आग पर ...और पढ़ें

एएनआई, पुणे। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पुणे के वानवाड़ी के जगताप चौक इलाके के पास शनिवार दोपहर में एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। आग किस वजह से लगी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
आग लगने की जानकारी होते ही पुणे नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की को कोई खबर नहीं है।
इस व्यावसायिक इमारत में आग किन कारणों से लगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। आग लगने की वजह को तलाशा जा रहा है। आगे की जांच जारी है। आग लगने की के बाद धुएं का गुबार देखने को मिला। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a commercial building in the Jagtap Chowk area of Wanwadi in Pune this afternoon. A team from the Fire Department of Pune Municipal Corporation doused the fire. No casualties were reported. Further investigation is underway.
— ANI (@ANI) March 15, 2025
(Visual… pic.twitter.com/IcGjueA5k8

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।