जवान के पाक में फंसने की खबर सुन चल बसी नानी
हालांकि बाबूलाल को वापस भारत लाने की हरसंभव कोशिश जारी है। बाबूलाल 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं। ...और पढ़ें

पुणे/धुले। महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल गुरुवार को गलती से LOC पार कर पाक पहुंच गया था जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जब इस खबर के बारे में बाबूलाल की नानी लीलाबाई को गुरुवार को जैसे ही पता चला, उन्हें दिल का दौरा आ गया और मौत हो गई। हालांकि बाबूलाल को वापस भारत लाने की हरसंभव कोशिश जारी है। बाबूलाल 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं।
बाबूलाल यूं तो उस टीम का हिस्सा नहीं थे जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया। चंदू बाबूलाल को पाकिस्तानी सैनिकों ने मानकोट के पश्चिम में झंडरूट में अपने कब्जे में लिया है, जिसे अब सेना के हेटक्वार्टर नियाकल में रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।