Maharashtra: FTII में बाबरी विध्वंस की निंदा में लगाए गए पोस्टर्स, छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए जिस पर दक्षिणपंथी छात्र संगठन ने नाराजगी जताई और मंगलवार को दोनों पक्षों के छात्रों के बीच झड़प हो गई। दरअसल एफटीआईआई के छात्रों ने संस्थान के परिसर में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए थे।

पीटीआई, पुणे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए, जिस पर दक्षिणपंथी छात्र संगठन ने नाराजगी जताई और मंगलवार को दोनों पक्षों के छात्रों के बीच झड़प हो गई।
बाबरी मस्जिद गिराने की निंदा में लगाए गए पोस्टर
दरअसल, एफटीआईआई के छात्रों ने संस्थान के परिसर में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए थे। साथ ही ''बाबरी विध्वंस, लोकतंत्र की मौत'' जैसे पोस्टर्स भी लहराए थे। इसके बाद दक्षिणपंथी छात्रों ने इसका विरोध किया।
छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प
डीसीपी ने कहा कि यह घटना अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद हुई। उन्होंने कहा कि सुबह 10 लोगों का एक समूह संस्थान के परिसर में घुस आया। इसके बाद उन्होंने बैनर फाड़ दिए और छात्रों से झड़प करने लगे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस, छात्रों के बयान दर्ज कर रही है और आगे की जांच जारी है। इधर, इस मामले पर अब तक एफटीआईआई छात्र संगठन और प्रशासन ने कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।