Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: FTII में बाबरी विध्वंस की निंदा में लगाए गए पोस्टर्स, छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 07:56 PM (IST)

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए जिस पर दक्षिणपंथी छात्र संगठन ने नाराजगी जताई और मंगलवार को दोनों पक्षों के छात्रों के बीच झड़प हो गई। दरअसल एफटीआईआई के छात्रों ने संस्थान के परिसर में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए थे।

    Hero Image
    बाबरी विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर को लेकर छात्रों के बीच झड़प। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए, जिस पर दक्षिणपंथी छात्र संगठन ने नाराजगी जताई और मंगलवार को दोनों पक्षों के छात्रों के बीच झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद गिराने की निंदा में लगाए गए पोस्टर

    दरअसल, एफटीआईआई के छात्रों ने संस्थान के परिसर में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की निंदा करने वाले बैनर लगाए थे। साथ ही ''बाबरी विध्वंस, लोकतंत्र की मौत'' जैसे पोस्टर्स भी लहराए थे। इसके बाद दक्षिणपंथी छात्रों ने इसका विरोध किया।

    यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: 'राम के विचार हमें निरंतर ऊर्जा देते हैं', PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पत्र का दिया जवाब

    छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प

    डीसीपी ने कहा कि यह घटना अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद हुई। उन्होंने कहा कि सुबह 10 लोगों का एक समूह संस्थान के परिसर में घुस आया। इसके बाद उन्होंने बैनर फाड़ दिए और छात्रों से झड़प करने लगे।

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस, छात्रों के बयान दर्ज कर रही है और आगे की जांच जारी है। इधर, इस मामले पर अब तक एफटीआईआई छात्र संगठन और प्रशासन ने कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।