Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा खेडकर की मां के बाद अब पिता पर भी दर्ज हुई FIR, सरकारी काम में बाधा डालने का है आरोप

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 09 Aug 2024 03:27 PM (IST)

    शिकायत में कहा गया है कि पूजा खेडकर की असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में तैनाती के दौरान दिलीप खेडकर ने कथित तौर पर तहसीलदार दीपक अकाडे के खिलाफ धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। दिलीप ने तहसीलदार से अपनी बेटी के लिए एक केबिन आवंटित करने को कहा था जबकि उन्हें प्रशासनिक कामकाज में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

    Hero Image
    दिलीप खेडकर पर आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज हुआ है। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी रहीं पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ पुणे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सरकारी काम में बाधा और कर्मचारी को धमकाने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक तहसीलदार स्तर के अधिकारी की शिकायत के आधार पर बंडगार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि पूजा खेडकर की असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में तैनाती के दौरान दिलीप खेडकर ने कथित तौर पर तहसीलदार दीपक अकाडे के खिलाफ धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। दिलीप ने तहसीलदार से अपनी बेटी के लिए एक केबिन आवंटित करने को कहा था, जबकि उन्हें प्रशासनिक कामकाज में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

    दिलीप पर आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज

    पुणे पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन से शिकायत मिलने के बाद हमने दिलीप खेडकर के खिलाफ लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्य करने में बाधा डालना, जानबूझकर अपमान करना और आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज किया है।

    यूपीएससी ने पूजा की उम्मीदवारी की रद की

    हाल ही में विवादों में फंसी पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी उम्मीदवारी को रद कर दिया था। इसके साथ आयोग ने पूजा को भविष्य में किसी भी सरकारी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी। पूजा पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अपने आवेदन में गलत जानकारी देने का आरोप है।

    विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप

    2023 बैच की अधिकारी रहीं पूजा पर पुणे जिला कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण के दौरान उन भत्तों और सुविधाओं की मांग करके पावर और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप है, जिनकी वह हकदार नहीं थीं।

    बता दें कि पूजा की मां मनोरमा खेडकर जमीन विवाद में किसान को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में जेल जा चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के 'चेहरे' को लेकर महाविकास आघाड़ी में रार, कांग्रेस-शिवसेना और NCP में किस नाम पर बनेगी बात?