Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: पुणे में तहसीलदार कार्यालय से EVM कंट्रोल यूनिट की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चोरी होने का मामला सामने आया है। पुणे जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने राजस्व अधिकारी के कार्यालय से ईवीए ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुणे में ईवीएम केंट्रोल यूनिट की चोरी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चोरी होने का मामला सामने आया है। पुणे जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने राजस्व अधिकारी के कार्यालय से ईवीएम कंट्रोल यूनिट की चोरी कर ली। इसके साथ ही चोरों कुछ स्टेशनरी भी चुराई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    बता दें कि इस चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तीन फरवरी को सासवड में एक तहसीलदार के कार्यालय में हुई।

    पुलिस ने शुरू की तलाश

    पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि ईवीएम मशीन की नियंत्रण इकाई और कुछ पेपर रील चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि चोरी में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।