Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रईसी का घमंड: मोटर साइकिल सवार को ऑडी के बोनट से लटकाकर घसीटा, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 04 Dec 2024 03:36 AM (IST)

    पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ में एक बहस के बाद एक ऑडी के चालक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल सवार को कार के बोनट पर 3 किमी से अधिक समय तक घसीटा। रविवार शाम को घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो सहयोगियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया जो हाई-एंड वाहन में उसके साथ थे।

    Hero Image
    मोटर साइकिल सवार को ऑडी के बोनट से लटकाकर घसीटा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     पीटीआई, पुणे। पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रविवार को एक विवाद के बाद आडी कार के चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कार के बोनट पर लटका कर तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा। घटना के कुछ ही समय बाद कार चालक कमलेश पाटिल और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर तथा प्रथमेश दराडे को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि जकेरिया मैथ्यू मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी बिजलीनगर इलाके में आडी कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। आडी चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर मैथ्यू कार में मौजूद लोगों के पास गया और उनसे पूछा की उन्होंने ऐसा क्यों किया।

    इसके बाद तीनों आरोपितों ने मैथ्यू और उसके दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया और उन पर हमला भी किया। इसके बाद कार चालक ने मैथ्यू को टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे वह बोनट पर गिर गया। कार चालक ने कथित तौर पर उसे (मैथ्यू को) कार के बोनट पर लटका कर तीन किमी से अधिक तक घसीटा। इसके बाद वे भाग गए।

    उन्होंने बताया कि चालक समेत तीन कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।