Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 59 लाख रुपये का स्वर्ण मुकुट किया दान, दानकर्ता ने नहीं बताया अपना नाम

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:49 AM (IST)

    शिरडी के साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को एक अज्ञात दानकर्ता ने 59 लाख रुपये का स्वर्ण मुकुट दान किया। गुरु पूर्णिमा पर हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक लंबी कतारें लगी रहीं। हर साल मंदिर में देश भर के भक्तों से भारी मात्रा में चढ़ावा आता है।

    Hero Image
    शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 59 लाख रुपये का स्वर्ण मुकुट किया दान (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, नासिक। शिरडी के साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को एक अज्ञात दानकर्ता ने 59 लाख रुपये का स्वर्ण मुकुट दान किया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

    भक्त ने नहीं बताया अपना नाम

    भक्त ने दान में 59 लाख रुपये मूल्य का 566 ग्राम वजन का एक स्वर्ण मुकुट, 54 ग्राम वजन के सोने के फूल और 2 किलो वजन का एक चांदी का हार शामिल था। भक्त ने आभूषण भेंट करते समय अपना नाम या पता नहीं बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु पूर्णिमा पर हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए

    गुरु पूर्णिमा पर हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए, जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक लंबी कतारें लगी रहीं। इस दान के बारे में बात करते हुए, साईं ट्रस्ट शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने कहा कि यह न केवल धन की दृष्टि से एक मूल्यवान दान है, बल्कि गहरी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक भी है। चढ़ाया गया मुकुट और हार केवल धातु नहीं हैं, बल्कि उस साईं भक्त की हृदय से भक्ति और कृतज्ञता का प्रमाण हैं।

    देश भर के भक्तों से भारी मात्रा में चढ़ावा आता है

    उन्होंने आगे कहा कि शिरडी के साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा 1908 से मनाई जाती रही है। हर साल, मंदिर में देश भर के भक्तों से भारी मात्रा में चढ़ावा आता है। सीईओ ने बताया कि देश-विदेश से लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि 61 देशों से विदेशी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी जर्मनी, कोलंबिया और श्रीलंका से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।