Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत पवार का बयान... स्वास्थ्य कारणों से रद्द करने पड़े कार्यक्रम, मीडिया किसी भी तरह की अटकलें न लगाए

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 01:23 PM (IST)

    एनसीपी नेता अजीत पवार की तबीयत खराब के चलते शुक्रवार को उनके कुछ कार्यक्रम रद्द किए गए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही अनुरोध किया कि किसी भी तरह की अटकलें न लगाई जाएं।

    Hero Image
    एनसीपी नेता अजीत पवार ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दिया बयान, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

    पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में खासकर शुक्रवार को उनके कुछ कार्यक्रम रद्द किए गए। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई भी अटकलें न लगाई जाएं क्योंकि इससे भ्रम पैदा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीपी नेता अजीत पवार ने पुणे जिले के पिंपरी में एक दुकान का उद्घाटन करते हुए कहा "मैं अस्वस्थ था इसलिए मैंने शुक्रवार को होने वाले दौरे और कार्यक्रम रद्द कर दिए। पिछले कुछ दिनों में मैं ने पूरे महाराष्ट्र में यात्रा की है और पर्याप्त आराम नहीं किया है। उचित नींद की कमी के कारण पल्मोनरी इरिटेशन भी बढ़ रही थी। मैं दवाई ले रहा हूं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार घर पर आराम भी कर रहा हूं। मैं भी इंसान हूं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर सकता हूं।"

    उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को ऐसे समय में अटकलें बंद करनी चाहिए और कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले उसकी पुष्टि करनी चाहिए। हम पब्लिक फिगर हैं लेकिन हमें इस तरह से बदनाम करना गलत है। आपको बता दें कि अजीत पवार के कार्यक्रमों को रद्द करने और फोन पर उनसे संपर्क न हो पाने के कारण तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसके बाद नेता ने इन अटकलों के बीच अपना रुख साफ किया है।