Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपने वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि...' बारामती की जनता पर ही क्यों भड़क उठे अजित पवार?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:00 AM (IST)

    एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को बारामती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपना आपा खो दिया। एनसीपी नेता ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक हैं। महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात पर जोर दिया कि लोग सबसे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे ही नेताओं को सत्ता में लाते हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जनसभा के बीच आक्रोशित हो उठे।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को बारामती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपना आपा खो दिया।

    दरअसल, बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। नाराज होकर अजित पवार ने लोगों से कहा कि वे सिर्फ इसलिए उनके मालिक नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट दिया है।  उप मुख्यमंत्री पवार ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें अपना नौकर बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारामती की जनता मेरी मालिक नहीं: अजित पवार

    एनसीपी नेता ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक हैं। इस बीच अजित पवार के कैबिनेट सहयोगी और महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात पर जोर दिया कि लोग सबसे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे ही नेताओं को सत्ता में लाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'अब लड़ाई खत्म करो...', एक होगी पवार फैमिली? अजीत और शरद को साथ लाने का मन बना रहा परिवार