कांग्रेसी बिजनेसमैन तहसीन से हुई रॉबर्ट वाड्रा की बहन की सगाई
पुणे/ नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा की कजिन सिस्टर मोनिका वाड्रा की शादी कांग्रेस समर्थक बिजनेसमैन तहसीन
पुणे/ नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा की कजिन सिस्टर मोनिका वाड्रा की शादी कांग्रेस समर्थक बिजनेसमैन तहसीन पूनावाला के साथ पक्की हो गई है। रविवार को नई दिल्ली में रॉबर्ट के घर पर दोनों की सगाई हुई। सगाई में वाड्रा परिवार के तमाम लोग मौजूद थे। रॉबर्ट वाड्रा की कजिन मोनिका वाड्रा और बिजनेसमैन तहसीन पूनावाला की रविवार को सगाई हुई। अब दोनों जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया में यह खबरें कई दिनों से आ रही थी कि तहसीन और मोनिका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन सीधे तौर पर दोनों इस बात को नकार रहे थे।
तहसीन कई कंपनियों के हैं मालिक
रॉबर्ट वाड्रा के होने वाले बहनोई तहसीन मूलत: पुणे के रहने वाले हैं। वे हॉस्पिटैलिटी, फिटनेस, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जैसे कई बिज़नेस चलाते हैं। पुणे मैराथन, पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और पुणे महोत्सव जैसे कई बड़े कार्यक्रम तहसीन हर साल आयोजित करते हैं।
एकता कपूर और मंदिरा हैं बेस्ट बडी
बिजनेस और राजनीति के अलावा तहसीन बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी जुड़े हैं। वे अक्सर पेज 3 पार्टीज में नज़र आते हैं। डायरेक्टर एकता कपूर और मंदिरा बेदी उनके ख़ास दोस्तों में से हैं। तहसीन ने एकता और मंदिरा के साथ फेसबुक पर भी फोटोज शेयर की हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन कमिटी के थे सलाहकार
2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन कमिटी के तहसीन सलाहकार थे। उन्हें खासतौर पर सरकार द्वारा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।