Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कामरा के स्टूडियो पहुंची BMC की टीम, तोड़फोड़ मामले में 11 शिवसैनिक गिरफ्तार; थोड़ी देर बाद ही मिली जमानत

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 03:29 PM (IST)

    कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच बीएमसी की टीम मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो को तोड़ने पहुंची है। बीएमसी ने द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तोड़फोड़ मामले में पुलिस का एक्शन (फोटो-जागरण)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के बयान से सियासी बवाल मच गया है। शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी और उस होटल पर भी हमला बोला था, जिसमें कॉमेडियन ने ये वीडियो शूट किया था। हालांकि, कुछ घंटों बाद मजिस्ट्रेट की अदालत ने सभी को जमानत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच खबर है कि बीएमसी के अधिकारियों की टीम कुणाल के मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो पहुंच गई है। बीएमसी ने द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    राहुल कनाल समेत 11 लोग गिरफ्तार

    वहीं तोड़फोड़ के मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, कुछ घंटों बाद मजिस्ट्रेट की अदालत ने सभी को जमानत दे दी।

    अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है-राहुल कनाल

    इस सिससिले में राहुल कनाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, यह कानून को अपने हाथ में लेना जैसा कुछ भी नहीं है, दरअसल यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान के बारे में है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है,जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे।

    राहुल कनाल ने कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद उन्हें चेतावनी दी थी और कहा-'अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। एक दिन पहले उन्होंने और अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के शो के आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की थी।

    कामरा ने शिंदे को कहा था गद्दार

    खार इलाके के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने प्रदर्शन के दौरान, कामरा ने शिंदे को गद्दार कहा था और उन पर एक पैरोडी भी गाई थी। कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 के विद्रोह का वर्णन करने के लिए फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने भोली सी सूरत का पैरोडी वर्जन इस्तेमाल किया।

    यह भी पढ़ें:  PM मोदी के वीडियो से अर्नब तक... कुणाल कामरा के 5 बड़े विवाद; एयरलाइंस लगा चुकीं बैन