हमेशा के लिए थम जाएंगे 53 ट्रेनों के पहिए
रेल सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली छोटी लाइन अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। इन रूट पर चलनेवाली 53 ट्रेनों का सफर इस लाइन पर हमेशा के लिए खत्म किया जा रहा है।
नागपुर। रेल सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली छोटी लाइन अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। नागपुर-छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा-नैनपुर, नैनपुर-मंडलाफोर्ट एवं बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर नैरो गेज सेक्शन को 1 अक्टूबर 2015 से व छिंदवाड़ा-नैनपुर, नागपुर-छिंदवाड़ा एवं नैनपुर मंडलाफोर्ट नैरोगेज सेक्शन 1 नवंबर से पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। इन रूट पर चलनेवाली 53 ट्रेनों का सफर इस लाइन पर हमेशा के लिए खत्म किया जा रहा है। ऐसे में अब दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत केवल नागपुर-नागभीड़ सेक्शन ही छोटी लाइन का रह गया है।
इसका भी जल्द गेज परिवर्तन का काम होनेवाला है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल से इस लाइन को खत्म हुए अरसा हो गया है। अब दपूम रेलवे नागपुर से इसके खत्म होने के नागपुर मंडल के लिए छोटी लाइन इतिहास बन जाएगी। नागपुर में रेल गाडिय़ों का सफर छोटी लाइन से ही हुआ था। भापवाले इंजन 8 से 10 डिब्बों को लेकर सफर तय करते थे। यह सफर यात्रियों के लिए काफी सस्ता व सुविधाजनक रहता था। बड़ी लाइन पर तेज चलनेवाली एक्सप्रेस गाडिय़ां छोटी लाइन की गाडिय़ों को समय की बर्बादी साबित कर रही हैं। ऐसे में वर्तमान स्थिति में मध्य रेलवे नागपुर मंडल में एक भी छोटी लाइन नहीं बची है। इसी तर्क पर अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर विभाग भी छोटी लाइन को पूरी तरह हटाने का निर्णय ले चुकी है।
1867 में चली थी मुंबई-भुसावल-नागपुर
नागपुर शहर में रेल की फैसिलिटी 1867 में शुरू हुई थी। पहली बार यहां मुंबई-भुसावल-नागपुर लाइन को ट्रैवलिंग के लिए खोला गया था। इसके बाद 1881 में नागपुर को हावड़ा से मीटर गेज द्वारा जोड़ा गया था। छोटी लाइन की बात करें तो नागपुर-नागभीड़, व नागपुर-छिंदवाड़ा छोटी लाइन पुरानी सतपुड़ा रेलवे का भाग है। इसे 1904 से 1911 के दौरान बनाया गया था, जिसके बाद से अब तक इस लाइन पर नैरोगेज इंजन की गाडिय़ां दौड़ रही हैं। बदलते युग के साथ रेल भी अब अपनी चाल बदल रही है।
इतिहास बन कर रह जाएगी छोटी लाइन
फिलहाल विभाग अंतर्गत 722 किलोमीटर की छोटी लाइन शेष बची है। वर्ष 1997 में इस लाइन को पूरी तरह से बड़ी लाइन में तब्दील करने की घोषणा हुई थी। जिसमें अब तक गोंदिया-जबलपुर सेक्शन में गोंदिया से बालाघाट व बालाघाट से कटंगी गेज परिवर्तन का काम पूरा हो गया है। इसके बाद नागपुर-छिंदवाड़ा छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। जिसकी लंबाई 149.522 किमी है। साथ ही छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट 182 किमी सेक्शन का कार्य भी होने की वर्ष 2010-2011 में घोषणा हुई थी। हाल ही में केवल नागपुर-नागभीड़ छोटी लाइन को ही रखे जाने का निर्णय लिया गया है। बाकी लाइन को बंद कर यहां बड़ी लाइन का काम आरंभ किया जाना है।
नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच ज्यादा असर
वर्तमान स्थिति में केवल नागपुर-छिंदवाड़ा छोटी लाइन पर ही कुल दस पैसेंजर गाडिय़ां चलती हैं। जिसमें नागपुर से छिंदवाड़ा तक पैसेंजर गाडिय़ों में ट्रेन क्रमांक 58831 सुबह 4.55 बजे, 58833 सुबह 7.05 बजे, 58835 शाम 4 बजे, 58837 रात 10.30 बज नियमित तौर पर चलती हैं। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 58839 नागपुर-जबलपुर दोपहर 12.45 बजे व 58841 नागपुर-रामकोना शाम 6.15 बजे नियमित तौर पर चलती है। साथ ही छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 58832, 58840, 58834, 58836, 58838 व 58842 पैसेंजर गाडिय़ां नियमित चलती हैं।
अधिकारियों के अनुसार रोजाना एक गाड़ी में लगभग 900 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इनके अलावा नागपुर-जबलपुर, नागपुर-रामाकोना, नैनपुर-मंडलाफोर्ट आदि छोटी लाइन की गाडिय़ां भी रोजाना चलती है, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। इन गाडिय़ों के बंद हो जाने से यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
इनका सफर होगा 1 अक्टूबर से खत्म
58839 नागपुर-जबलपुर, 58863 बालाघाट-जबलपुर, 58865 बालाघाट-जबलपुर, 58867 बालाघाट-जबलपुर, 58869 बालाघाट-जबलपुर, 58864 जबलपुर-बालाघाट, 58866 जबलपुर-बालाघाट, 58876 जबलपुर-नैनपुर, 58868 जबलपुर-बालाघाट, 58840 जबलपुर-नागपुर, 58870 जबलपुर-बालाघाट, 58873 बालाघाट-नैनपुर, 58871 बालाघाट-जबलपुर, 58864 जबलपुर-बालाघाट, 58866 जबलपुर-बालाघाट, 58876 जबलपुर-नैनपुर, 58868 जबलपुर-बालाघाट, 58840 जबलपुर-नागपुर, 58870 जबलपुर-बालाघाट, 58874 नैनपुर-बालाघाट, 58858 मंडलाफोर्ट-बालाघाट, 58864 जबलपुर-बालाघाट, 58868 जबलपुर-बालाघाट, 58870 जबलपुर-बालाघाट।
1 नवंबर से इन गाडिय़ों का सफर खत्म
58849 छिंदवाड़ा-नैनपुर, 58851 छिंदवाड़ा-नौनपुर, 58853-छिंदवाड़ा-नैनपुर, 58855 छिंदवाड़ा-नैनपुर, 58839 नागपुर-जबलपुर, 58840 जबलपुर-नागपुर, 58850 नैनपुर-छिंदवाड़ा, 58852 नैनपुर-छिंदवाडा़, 58854 नैनपुर-छिंदवाड़ा, 58856 नैनपुर-छिंदवाड़ा, 58857 नैनपुर-मंडलाफोर्ट, 58859 नैनपुर-मंडलाफोर्ट, 58861 नैनपुर-मंडलाफोर्ट, 58862 मंडाफोर्ट-नैनपुर, 58831 नागपुर-छिंदवाड़ा, 58833 नागपुर-छिंदवाड़ा, 58832 छिंदवाड़ा-नागपुर, 58842 रामकोना-नागपुर, 58862 मंडलाफोर्ट-नैनपुर, 58860 मंडलाफोर्ट-नैनपुर, 58858 मंडलाफोर्ट-बालाघाट, 58839 नागपुर-जबलपुर, 58835 नागपुर-छिंदवाड़ा, 58841 नागपुर-रामकोना, 58837 नागपुर-छिंदवाड़ा, 58838 छिंदवाड़ा-नागपुर, 58836 छिंदवाड़ा-नागपुर, 58834 छिंदवाड़ा-नागपुर, 58840 जबलपुर-नागपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।