Blast In Nagpur: नागपुर में बड़ा हादसा! विस्फोटक कंपनी में धमाका, दो महिला कर्मचारी घायल
नागपुर में औद्योगिक और खनन विस्फोटक बनाने वाली इकाई में शनिवार दोपहर हुए विस्फोट में दो महिला कर्मचारी घायल हो गईं। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। कलमेश्वर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में विस्फोट हुआ इस हादसे में वंदना जंगले और अर्चना लोखंडे के हाथ जल गए। उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीटीआई, नागपुर। नागपुर में औद्योगिक और खनन विस्फोटक बनाने वाली इकाई में शनिवार दोपहर हुए विस्फोट में दो महिला कर्मचारी घायल हो गईं। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
कलमेश्वर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में विस्फोट हुआ, इस हादसे में वंदना जंगले और अर्चना लोखंडे के हाथ जल गए।
घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और नागरिक अधिकारी विस्फोट स्थल पर हैं। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
एसबीएल एनर्जी लिमिटेड स्लरी, भूकंपीय और इमल्शन विस्फोटकों के साथ-साथ कम कॉलम चार्ज विस्फोटक भी बनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।