Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra: नागपुर की बर्फ फैक्ट्री में धमाके से तीन घायल, गैस रिसाव से सांस लेने में हो रही दिक्कत

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 09:55 PM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर की एक फैक्ट्री में शनिवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए। इस धमाके की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    Hero Image
    नागपुर की बर्फ फैक्ट्री में धमाके से तीन घायल (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की एक फैक्ट्री में शनिवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए। इस धमाके की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    यह घटना नागपुर के उप्पलवाड़ी एमआईडीसी इलाके में स्थित बालाजी बर्फ फैक्ट्री की है, जहां पर शाम को तकरीबन साढ़े चार बजे सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए।

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एनएमसी नागपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीपी चंदनखेड़े के हवाले से बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना की वजह से इलाके के निवासियों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायल कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया।

    यह भी पढ़ें: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज सहित कई म्यूजियम को उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने संभाला मोर्चा

    यह भी पढ़ें: कॉलेज के पास अवैध तरीके से रखे गए थे LPG 100 सिलेंडर, एक-एक कर फट गए 10 और फिर...