Maharashtra: नागपुर की बर्फ फैक्ट्री में धमाके से तीन घायल, गैस रिसाव से सांस लेने में हो रही दिक्कत
महाराष्ट्र के नागपुर की एक फैक्ट्री में शनिवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए। इस धमाके की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की एक फैक्ट्री में शनिवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए। इस धमाके की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना नागपुर के उप्पलवाड़ी एमआईडीसी इलाके में स्थित बालाजी बर्फ फैक्ट्री की है, जहां पर शाम को तकरीबन साढ़े चार बजे सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन कर्मचारी घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एनएमसी नागपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीपी चंदनखेड़े के हवाले से बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई और आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना की वजह से इलाके के निवासियों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायल कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया।
Maharashtra | Three workers were injured in a cylinder blast at Balaji Ice Factory in the Uppalwadi MIDC area of Nagpur at around 4.30 pm. The wall of the factory also collapsed and vehicles parked nearby were damaged, due to the ammonia gas leakage causing difficulty in… pic.twitter.com/iHskoT8dZw
— ANI (@ANI) January 6, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।