Maharashtra: नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मंगलवार को रेलवे अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे किसी के हताहत होने की खबर नहीं। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मरम्मत का काम भी जारी है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कलमना स्टेशन के पास मंगलवार को सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का अलग ट्रैक से रावना किया जा रहा है।
घटना में कोई यात्री घायल नहीं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन एस2 के दो डिब्बे और एक पार्सल वैन नागपुर के पास कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
#WATCH | Maharashtra: Dilip Singh, Sr DCM South East Central Railway, says, "Train no 18029 CSMT Shalimar Express two coaches of the train S2 and parcel van got derailed near Kalamna station near Nagpur. No passenger was injured in this incident. The railway administration is… https://t.co/x4qRfRWomX pic.twitter.com/pslSkIIjYv
— ANI (@ANI) October 22, 2024
यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। इस बीच मरम्मत का काम भी जारी है।
#WATCH | Maharashtra: Two coaches of a train (18029) CSMT Shalimar Express derailed near kalamna station near Nagpur. No injuries have been reported.
Restoration work is underway. pic.twitter.com/fmCBf0c4N7
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर को कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जब एक कोच पटरी से उतर गया था। इस घटना में भी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया था कि यह घटना कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई, जब एक कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी एक कोच पटरी से उतर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
मध्य रेलवे के बुलेटिन के अनुसार, पटरी से उतरने के कारण सीएसएमटी से रवाना होने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनों को कल्याण-कसारा मार्ग के बजाय दिवा-पनवेल-पुणे के रास्ते भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: रेल हादसा: ठाणे के कल्याण स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन, यात्रियों में मचा हडकंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।