Pune News: समलैंगिक साथी ने बीबीए छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने
महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय बीबीए के छात्र की उसके समलैंगिक साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने कथित तौर पर समलैंगिक के ऊपर चाकू मारकर हत्या करने का केस दर्ज किया है। वहीं घटनास्थल से गुजर रहे एक राहगीर ने पीड़ित को घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

एएनआई, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय बीबीए के छात्र की उसके समलैंगिक साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने कथित तौर पर समलैंगिक के ऊपर चाकू मारकर हत्या करने का केस दर्ज किया है।
पुणे सिटी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मृतक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) का कोर्स कर रहा था और वह एक हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्र के ऊपर मंगलवार को वाघोली के बाकोरी रोड पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
राहगीर ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया
वहीं, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पीड़ित को घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान छात्र को बचाया नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि हमने आरोपी की पहचान कर ली है। हमने जांच में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। पुलिस को शक है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है और अधिकारी इसी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।