Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur Couple Suicide: आखिरी रात की खुशी और फिर सुबह छाया मातम, शादी की 26वीं सालगिरह पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड; एक ही ताबूत में दफन

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 09:21 AM (IST)

    Nagpur Couple Suicide महाराष्ट्र के नागपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बता दें कि नागपुर में रहने वाले एक कपल ने अपनी 26वीं शादी की सालगिरह पर एक साथ आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना एक वीडियो बनाया और उसे अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया। इसके बाद उन्होंने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    शादी की 26वीं सालगिरह पर नागपुर में कपल ने की सुसाइड (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नागपुर। Nagpur Couple Suicide: महाराष्ट्र में नागपुर से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर खुदकुशी कर ली। एक हंसते-खेलते कपल ने दुनिया से इस कदर विदाई ली कि सभी की आंखें नम हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 7 जनवरी, 2025 को उनकी शादी की सालगिरह (Couple suicide on marriage anniversary) थी। इस दिन उन्होंने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना, एक वीडियो बनाया और उसे अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया। इसके बाद उन्होंने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    सुसाइड से पहले कपल ने अपनी सालगिरह का जोरदार जश्न मनाया और उसी रात एक साथ आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी को पहले मरने दिया। उसके शव को सफेद चादर से लपेटा और आसपास फूल भी बिखेरे। उसके बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ने अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एक ही ताबूत में एक साथ दफन किया जाए। कपल की यह दर्दनाक विदाई कई सवाल छोड़ गई है.. जिनका जवाब शायद कभी न मिल सके।

    (फोटो- सोशल मीडिया)

    पहले पत्नी को मरने दिया फिर सफेद चादर में लपेट शव

    57 वर्षीय जेरिल डैमसन ऑस्कर मॉनक्रिफ का शव रसोई में लटका हुआ पाया गया, जबकि उनकी पत्नी, 46 वर्षीय ऐनी, ड्राइंग रूम में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। 26 साल पहले पहनी गई अपनी दुल्हन की पोशाक में, एनी का शव बड़े करीने से सफेद कपड़े में लिपटा हुआ था और उस पर फूल बिखरे हुए थे।

    पुलिस ने कहा कि जेरिल ने संभवतः अपनी पत्नी को पहले अपनी जान लेने दी। पुलिस ने कहा कि रस्सी से उसके शव को अलग करने के बाद, जेरिल ने उसे कपड़े से ढक दिया और उस पर फूल रखे और फिर छत से दुपट्टे से खुद को लटका लिया।

    सोशल मीडिया पर डाले दो सुसाइड नोट

    आत्महत्या के की इस घटना के बाद मंगलवार को खास तौर पर मार्टिन नगर इलाके में दुख की लहर पैदा कर दी। निःसंतान दंपति ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस को विदाई संदेश के साथ अपडेट किया और स्टाम्प पेपर पर एक अनौपचारिक वसीयत सहित दो सुसाइड नोट अपलोड किए। जिसके बाद उनके इस कदम को लेकर लोगों में भी कई सवाल पैदा हो गए हैं, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

    वीडियो में ऐनी ने परिवार से अपने परिजनों के बच्चों की देखभाल करने का आग्रह किया और सुसाइड करने से पहले उन्हें शुभकामनाएं दीं।

    दो सुसाइड नोट, जिसमें मूल रूप से उनके कठोर निर्णय के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया था और बड़ों से अनुरोध किया गया था कि वे बाकी लोगों के बीच संपत्तियों का निर्बाध वितरण सुनिश्चित करें। यह उनके स्व-प्रेरित निर्णय को दर्शाता है, लेकिन आत्महत्या के उद्देश्य को नहीं दर्शाता। कोई भी यह नहीं समझ पाया कि उनके मन में क्या था, जब उन्होंने ठीक 12 बजे अपनी सालगिरह का केक काटा और खुशी मनाई।

    और उस मार्मिक क्षण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था जब उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, उन्हें मंगलवार की शाम को जरीपटका कैथोलिक कब्रिस्तान में एक ही ताबूत में हाथों में हाथ डाले दफनाया गया।

    दोनों के शव के लिए बना एक ही ताबूत

    माइकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, तीसरी पीढ़ी के अंत्येष्टिकर्ता विजय एलिक माइकल के लिए मोनक्रिफ्स का ताबूत अपनी तरह का पहला था। मैं पिछले पांच दशकों से ताबूत बना रहा हूं, लेकिन यह पहली बार था जब मैंने एक जोड़े के लिए एक ही ताबूत बनाया। उनके रिश्तेदारों ने कहा कि यह दिवंगत की इच्छा थी कि उन्हें एक साथ दफनाया जाए और उसी पोशाक में जिसे उन्होंने 26 साल पहले अपनी शादी के दिन पहना था और वह भी एक-दूसरे का हाथ थामे हुए।

    (फोटो- सोशल मीडिया)

    बड़े होटलों में शेफ रह चुके थे जेरल

    कोरोना महामारी के दौरान नौकरी छोड़ने से पहले जेरिल कई बड़े होटलों में शेफ के तौर पर काम करते थे। वे होटल की अपनी नौकरी पर वापस नहीं लौटे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जेरिल ब्याज पर पैसे उधार देते थे, जबकि एनी गृहिणी थीं।

    ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 5.47 बजे सोशल मीडिया पर अपडेट की गई ऐनी की वीडियो को एक रिश्तेदार ने देखा, जो आस-पास रहता है और उसने उसकी माँ को सचेत किया। महिला ने फिर जोड़े के अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया, जो मोनक्रिफ जोड़े के निवास पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मृत पाया और पुलिस को एक एसओएस भेजा गया।

    एक पारिवारिक सूत्र ने कहा, वे बहुत प्यार करते थे और दूसरों के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध थे।

    जरीपटका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अरुण शिरशात ने कहा, रिश्तेदारों ने जेरिल के शव को नीचे उतारा और उसे रसोई के फर्श पर लिटा दिया। पत्नी का शव ड्राइंग रूम में था। उन्होंने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है और अभी तक किसी साजिश का संदेह नहीं है।

    शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपने से पहले मेयो अस्पताल में शव परीक्षण किया गया। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनके मोबाइल फोन को मूल्यांकन और विश्लेषण के लिए क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजेगी।

    यह भी पढ़ें- Assam Mine Accident: असम की खदान में पानी भरने से एक की मौत, 8 मजदूर अभी भी फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी