Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नागपुर में इत्र के गोदाम में लगी आग, किशोरी की मौत, माता-पिता और भाई झुलसे

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:15 PM (IST)

    Nagpur News महाराष्ट्र के नागपुर में एक इत्र और रसायनों के गोदाम में आग लग जाने के कारण किशोरी की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता और भाई इस हादसे में झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

    Hero Image
    किशोरी के माता-पिता और नाबालिग भाई भी हादसे में झुलस गए हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को सुबह एक इमारत स्थित इत्र और रसायनों के एक गोदाम में आग लगने से 17-वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एजेंसी बताया कि इस घटना में लड़की के माता-पिता और नाबालिग भाई मामूली रूप से झुलस गए हैं। पुणे के इतवारी क्षेत्र में खपरी मोहल्ला के पास दो मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित इस गोदाम में सुबह करीब छह बजे आग लग गई।

    मुश्किल से पहुंची एंबुलेंस

    उन्होंने बताया कि इमारत में रेणुका नोवेल्टी नामक खिलौने की दुकान भी थी, जिसे प्रवीण भाकड़े नामक व्यक्ति चलाते थे। वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग इमारत में तेजी से फैली और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भाकड़े परिवार फंस गया।

    नागपुर नगर निगम (एनएमसी) की दमकल की नौ गाड़ियों को इलाके में संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने भाकड़े परिवार को बचाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया और इमारत की दूसरी मंजिल पर चढ़े।

    किशोरी ने अस्पताल में तोड़ा दम

    अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दुकान के मालिक प्रवीण भाकड़े (44), उनकी पत्नी प्रीति (39) और बेटे रौनक (15) को बाहर निकाला और मामूली रूप से झुलसने के कारण उन्हें इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दम्पती की बेटी अनुष्का भाकड़े धुएं के कारण शौचालय में बेहोश हो गई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने चार घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और उसे आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक दिया। तहसील पुलिस ने इस घटना के संबंध में असामयिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner