Maharashtra: बीमार पत्नी को 'मुक्त' कर पूर्व प्रिंसिपल ने दे दी जान, सुसाइड नोट पढ़कर आ जाएगा रोना
नासिक में एक दुखद घटना में 80 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी की हत्या कर दी और आत्महत्या कर ली पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्कूल के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मुरलीधर रामचंद्र जोशी ने अपने कथित सुसाइड नोट में कहा कि वह अपनी पत्नी लता (76) को उनकी लंबी बीमारी से मुक्त कर रहे हैं और खुद को भी।
पीटीआई, नासिक। नासिक में एक 80 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने अपनी बीमार पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मुरलीधर रामचंद्र जोशी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी पत्नी लता को लंबी बीमारी से ''मुक्त'' कर रहे हैं। इसके साथ ही वह स्वयं भी मौत को गले लगा रहे हैं।
केयरटेकर घर तो पता चला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से केयरटेकर सीमा राठौड़ की मदद से अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे थे। बुधवार दोपहर को राठौड़ सुबह का काम खत्म करने के बाद जेल रोड स्थित दंपती के घर से निकलीं।
जब वह करीब सात बजे लौटीं और अपने पास पड़ी चाबियों से दरवाजा खोला तो दंपती को मृत पाया। अधिकारी के अनुसार, जोशी ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की और खुद को फांसी लगा ली।
उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें लिखा था कि मैं अपनी पत्नी लता से बहुत प्यार करता हूं। वह बिस्तर पर पड़ी हैं। वह अपनी बीमारी से बहुत परेशान हो चुकी हैं। मैं उन्हें और खुद को भी इससे मुक्त कर रहा हूं।
अंतिम संस्कार के लिए पैसे अलग रखे हुए हैं
सुसाइड नोट में लता की सेवा करने के लिए राठौड़ की प्रशंसा की गई है। इसमें कहा गया है कि हमारे अंतिम संस्कार के लिए पैसे अलग रखे हुए हैं। किसी को भी हमारे अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं खर्च करने चाहिए।
लता को अंतिम संस्कार से पहले नई साड़ी, मंगलसूत्र पहनाएं
सुसाइड नोट में यह भी कहा गया है कि लता को अंतिम संस्कार से पहले नई साड़ी, मंगलसूत्र और अन्य आभूषण पहनाए जाएं। अधिकारी ने कहा कि दंपती के दो बेटे मुंबई में बस गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।