Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: मां ने नहीं बनाया सुबह का नाश्ता तो बेटे ने कर लिया सुसाइड, रेलवे ट्रैक के पास लटका मिला शव

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 01:26 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। नागपुर में एक युवक ने अपनी मां से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक का उसके मां के साथ शुक्रवार सुबह को झगड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी मां ने सुबह का खाना नहीं बनाया था इसलिए वह गुस्से में घर से बाहर चला गया था।

    Hero Image
    Maharashtra News: मां ने नहीं बनाया सुबह का नाश्ता तो बेटे ने कर लिया सुसाइड (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। नागपुर में एक युवक ने अपनी मां से नाराज होकर आत्महत्या कर ली।

    17 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि नागपुर में 17 वर्षीय एक युवक की अपनी मां के साथ बहस हो गई थी। युवक की मां ने नाश्ता नहीं बनाया था, जिसके कारण युवक ने आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक का मां के साथ हुआ था झगड़ा

    पुलिस के मुताबिक, ये मामला कन्हान पिंपरी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि युवक का उसके मां के साथ शुक्रवार सुबह को झगड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी मां ने सुबह का खाना नहीं बनाया था, इसलिए वह गुस्से में घर से बाहर चला गया था।

    यह भी पढ़ें- 4 दिसंबर को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM Modi, शिवाजी महाराज की मूर्ति का करेंगे अनावरण; नौसेना दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

    रेलवे ट्रैक के पास पेड़ पर लटका मिला शव

    अधिकारी ने बताया कि युवक के माता-पिता द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान रविवार को युवक का शव संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- Mumbai: गिरगांव में इमारत में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत; मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद