Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नागपुर हवाई अड्डे के पास आपातकालीन सिग्नल मिलने से मचा हड़कंप, बाद में सब हुआ नॉर्मल; पुलिस कर रही जांच

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 06:35 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ईएलटी) सिग्नल मिलने से तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। इस घटना से महाराष्ट्र के नागपुर में तीन घंटे तक दहशत फैल गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि यह सिग्नल किसी विमान के गिरने या विमान दुर्घटना के बाद लोगों के संकट में फंसे होने की जानकारी देता है।

    Hero Image
    नागपुर हवाई अड्डे के पास ईएलटी सिग्नल से मचा हड़कंप (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ईएलटी) सिग्नल मिलने से तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। इस घटना से महाराष्ट्र के नागपुर में तीन घंटे तक दहशत फैल गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि यह सिग्नल किसी विमान के गिरने या विमान दुर्घटना के बाद लोगों के संकट में फंसे होने की जानकारी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएलटी बैटरी संचालित ट्रांसमीटर है जो सिग्नल भेजता है और इसे विमान के संकट में घिरे होने पर स्वचालित रूप से सक्रिय होने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे पायलट कॉकपिट में एक स्विच का उपयोग करके मैन्युअल रूप से भी सक्रिय कर सकता है।

    एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उत्तर पूर्वी हवाई क्षेत्र में हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव जिल्पी के पास हवाई यातायात नियंत्रण ने ईएलटी सिग्नल का पता लगाया।

    उन्होंने कहा कि पुलिस को शाम 7:30 बजे सूचना दी गई और तलाश अभियान के लिए टीमें भेजी गईं। एक बड़े इलाके में गहन तलाश के बावजूद किसी विमान दुर्घटना का कोई संकेत नहीं मिला। यह पुष्टि होने के बाद कि यह एक गलत अलार्म था, रात 10:30 बजे तलाश बंद कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह कोई वास्तविक संकेत था या तकनीकी खामी।

    यह खबर अपडेट की जा रही है...