Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur Violence Live Update: नागपुर में औरंगजेब का पुतला फूंकने के बाद हिंसा, दो गुटों में पथराव और आगजनी

    नागपुर के महल इलाके में हिंसा के दौरान एक JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया गया। दो समूहों के बीच विवाद के बाद यहां तनाव बढ़ गया। पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हिंसा तब भड़की जब औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान उसका पुतना फूंका गया और फिर झूठी अफवाह फैला दी गई।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:17 PM (IST)
    Hero Image
    पथराव के बाद कई गाड़ियों में आग लगा दी गई (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर के महल इलाके में आग लगाए गए वाहनों में धमाकों की आवाज सुनी गई। दो समूहों के बीच विवाद के बाद यहां तनाव फैल गया है। महाराष्ट्र CMO ने कहा, 'नागपुर के महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए। नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोग करने वाला शहर है। यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।'

    DCP नागपुर अर्चित चांडक ने कहा, 'यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई। स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां हमारा बल मजबूत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें या पत्थरबाजी न करें। पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई, कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई। लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं, अफवाहों पर भरोसा न करें, कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं'