Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीक्षाभूमि का किया दौरा, डॉ. बीआर एम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागपुर के रेशमबाग इलाके में दीक्षाभूमि स्मारक और डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। अमित शाह ने दीक्षाभूमि पहुंचकर भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर एम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। Photo- Amit Shah Twitter
नागपुर, पीटीआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागपुर के रेशमबाग इलाके में दीक्षाभूमि स्मारक और डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। अमित शाह ने दीक्षाभूमि पहुंचकर भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर एम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सुबह करीब 10.30 बजे दौरा किया। बता दें कि दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर अंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।
डॉ हेडगेवार को शाह ने दी श्रद्धांजलि
इसके बाद, गृहमंत्री शाह ने रेशमबाग में डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार का स्मारक है। शाह ने डॉ. हेडगेवार और आरएसएस विचारक एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ मौजूद थे।
शाह ने लाइट शो का उठाया आनंद
बता दें कि अमित शाह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर में हैं। शुक्रवार की शाम शहर में आने के बाद शाह ने नागपुर के फुटाला झील में एक विशेष संगीतमय फव्वारा और लाइट शो देखा। फुटाला झील में तैरता हुआ संगीतमय फव्वारा बनाने के पीछे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आइडिया है, जो नागपुर से लोकसभा सांसद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।