Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: महिला करती थी ऑनलाइन चैटिंग तो गुस्सा हो गया पति, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 03:16 PM (IST)

    पुलिस ने कहा कि आरोपी पति द्वारा इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चैट करने पर आपत्ति जताने के बाद पत्नी ने यह कदम उठाया।पुलिस ने डोंबिवली शहर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी के ऑनलाइन चैटिंग पर पति ने जताई आपत्ति (प्रतीकात्मक फोटो)

    ठाणे, एजेंसी। हम सभी आज के समय में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से फोन पर हालचाल पूछा करते हैं। ऑनलाइन चैटिंग के जरिये हम सभी एकदूसरे से जुड़े रहते हैं। कभी-कभी लोगों में इसकी लत पड़ जाती है। इसी लत के कारण कई बार रिश्तों में दरार पैदा हो जाति है। एक ऐसी ही खबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले से आ रही है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय सनप ने कहा कि पुलिस ने डोंबिवली शहर में हुई घटना के लिए रविवार को करण सोलंकी को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया।

    उन्होंने बताया कि पूजा सोलंकी (19) ने 1 सितंबर की सुबह सागरली गांव में एक इमारत की चौथी मंजिल पर अपनी भाभी के अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दी।

    पति ने पत्नी के चैटिंग को लेकर जताई थी आपत्ति 

    अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ उसकी चैटिंग पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के माता-पिता ने बाद में आरोपी और गोपाल शिंदे नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    अधिकारी ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, शिंदे ने कथित तौर पर पीड़िता को इंस्टाग्राम पर संदेश भेजकर परेशान किया था, जबकि उसके पति ने इन चैट्स को लेकर उससे झगड़ा किया था।