Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में 20 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, 4 पर आरोप
महाराष्ट्र में एक 20 वर्षीय तेलंगाना की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने महिला को परली रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले जाकर तीन अन्य साथियों के साथ दुष्कर्म किया। अंबाजोगाई ग्रामीण थाने में चारों आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के बीड ज़िले में तेलंगाना की एक 20 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात परली रेलवे स्टेशन पर अकेली महिला को देखकर एक आरोपी ने किसी बहाने से उसे बहकाया। वह महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर एक टिन शेड में ले गया जहां तीन अन्य लोग भी उसके साथ आ गए। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात तीनों लोगों ने महिला के साथ बलात्कार किया, जबकि चौथे व्यक्ति ने उनकी मदद की।
अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, आपराधिक धमकी और जानबूझकर चोट पहुँचाने का मामला दर्ज किया गया है। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या किसी को गिरफ्तार किया गया है, तो उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।