Move to Jagran APP

मुंबई के Wockhardt Hospital की 3 डाक्‍टर व 26 नर्स कोरोना संक्रमित, अस्‍पताल सुरक्षा घेरे में

wockhardt hospital Mumbai मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में 26 नर्स और तीन डाक्‍टरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर अस्‍पताल को कॉन्‍टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 11:11 AM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:50 PM (IST)
मुंबई के Wockhardt Hospital की 3 डाक्‍टर व 26 नर्स कोरोना संक्रमित, अस्‍पताल सुरक्षा घेरे में
मुंबई के Wockhardt Hospital की 3 डाक्‍टर व 26 नर्स कोरोना संक्रमित, अस्‍पताल सुरक्षा घेरे में

 मुंबई, एएनआइ मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में एक सप्‍ताह में 26 नर्स और तीन डाक्‍टरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे कॉन्‍टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । किसी को भी अस्‍पताल में आने या यहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं है जब तक की दो बार जांच करने पर टेस्‍ट नेगेटिव न आ जाये । बता दें की  वॉकहार्ट अस्‍पताल मुंबई सेंट्रल इलाके में स्थित है। इस नर्स में कार्य करने वाली 26 नर्स और तीन डॉक्‍टरों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 270 नर्सों और कुछ अन्‍य रोगियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। जिन लोगों का टेस्‍ट नेगेटिव आएगा उन्‍हें अलग रखने की व्‍यवस्‍था की जाएगी। लेकिन अस्‍पताल के कार्यो का संचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा। 

loksabha election banner

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले इस अस्‍पताल में एक मरीज को इलाज के लिये भर्ती करवाया गया था जिसे सीने में दर्द की शिकायत थी। जांच  में पता चला था कि ये मरीज कोरोना संक्रमित था और चार दिन तक इस अस्‍पताल में रहा था। संभावना है कि इस रोगी की वजह से ही अस्‍पताल में अन्‍य लोगों तक ये संक्रमण पहुंचा होगा।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या अब 748 तक पहुंच गई है। इनमें से अधिकतर मरीज मुंबई के हैं। पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 103 तक पहुंच गयी है। राज्‍य में अब तक 45 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।   

Fight Against COVID19: गुजरात में बेघर लोगों ने भी कोरोना के खिलाफ जलाये दिये, मौन बैठ की प्रार्थना

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पायी गयी नर्सो को उनके फ़लैट से विले पार्ले अस्‍पताल में भेज दिया गया है। इसी अस्‍पताल में कोरोना पॉजिटिव तीन डॉक्‍टर को भी भर्ती किया गया है। वहीं 270 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं।   

Coronavirus In Himachal: आइजीएमसी पहुंचे तीन कोरोना पॉजिटिव, प्रबंधन सतर्क; मचा हडकंप

 Nizamuddin Corona cases: जमातियों को शरण देने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किल, केस दर्ज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.