Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: 'उनके इस कदम से थे अनजान...', शरद पवार के पोते ने अजित पवार के BJP में शामिल होने पर कहा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 11:47 AM (IST)

    Maharashtra Politics पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते और राकांपा विधायक रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी को तोड़ने के भाजपा के इरादे का अंदाजा था लेकिन उन्हें सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के अजित पवार के कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रोहित पवार ने कहा कि वह मजबूती से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं।

    Hero Image
    पार्टी प्रमुख शरद पवार और अजित पवार (जागरण ग्राफिक्स)

    मुंबई, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के पोते एवं विधायक रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी को तोड़ने के भाजपा के ‘‘इरादे’’ का अंदाजा था, लेकिन अजित पवार के इस तरह सत्तारूढ़ गठबंधन से हाथ मिलाने के कदम की कोई जानकारी नहीं थी। महाराष्ट्र के पुणे शहर में रोहित पवार ने पत्रकारों से कहा कि वह पूरी तरह राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। शरद पवार ने 24 वर्ष पहले राकांपा की स्थापना की थी।

    जो हुआ इसका अंदाजा हमें पहले से था- रोहित पवार

    इस पूरे घटनाक्रम पर संवाददाताओं से बात करते हुए रोहित पवार ने कहा , ‘‘हमें अजित पवार के भाजपा से हाथ मिलने की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन इस बात का अंदाजा था कि भाजपा, राकांपा को तोड़ने पर उतारू है।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि यह सब देखते हुए, हमें आश्चर्य है कि क्या मेरे जैसे लोगों ने राजनीति में शामिल होकर गलती कर दी।’’

    राज्य का संघर्ष और दृढ़ रहने का रहा है इतिहास 

    रोहित पवार ने कहा कि शरद पवार को लोगों के नेता के रूप में व्यापक स्वीकार्यता हासिल है।

    अजित पवार सहित नौ राकांपा नेताओं के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के मद्देनजर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने इस घटनाक्रम तथा भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए पांच जुलाई को मुंबई में एक बैठक बुलाई गई है। रोहित पवार ने कहा, ‘‘ राज्य का संघर्ष और दृढ़ रहने का इतिहास रहा है। हम यह जारी रखेंगे।’’