Maharashtra: 'हमें आपकी माफी नहीं आपका इस्तीफा चाहिए...', CM नीतीश कुमार की गंदी बात पर अमरावती सांसद नवनीत राणा बोलीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अपने बयान को लेकर सभी के आलोचनाओं का शिकार बन रहे हैं। अपने जनसंख्या वाले बयान को लेकर सीएम नीतीश की चारों तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच मरावती सांसद नवनीत राणा का कहना है कि सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।आलोचना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कल के दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है।

एएनआई, महाराष्ट्र। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान की वजह से काफी सुर्खियों में है। देश भर में आम जनता से लेकर विपक्ष की पार्टी उनकी आलोचना कर रही है। कई महिला सांसद उनसे इस्तीफे की मांग कर रही हैं।
इस बीच, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अमरावती सांसद नवनीत राणा का कहना है, "आपको बिहार की महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए। हमें आपकी माफी नहीं चाहिए, आपको अपना इस्तीफा देना चाहिए...।"
#WATCH | Maharashtra: On Bihar CM Nitish Kumar's statement, Amravati MP Navneet Rana says, "You should talk about providing justice to women of Bihar. We do not want your apology, you should give your resignation..." pic.twitter.com/HhWQyAull5
— ANI (@ANI) November 9, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कल के दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मैंने महिला उत्थान के लिए यह बयान दिया था।
उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है- भागीरथी देवी
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महिला विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इस कारण अब उन्हें इलाज की जरूरत है। भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में कितनी गंदी बात की। उनके इस बयान से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।