Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: VVPAT ने खोल दी विपक्ष के दावों की पोल, चुनाव में हार के बाद उठाए थे EVM पर सवाल

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 11:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र में चुनाव में मिली हार के बाद एमवीए के नेताओं द्वारा लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। विपक्ष ने नांदेड में वीवीपैट और ईवीएम के मिलान करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने विपक्ष की बात मानते हुए वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम की मिलान की। नांदेड़ में 77 वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम के मिलान को शत-प्रतिशत सटीक पाया गया है।

    Hero Image
    VVPAT ने खोल दी विपक्ष के दावों की पोल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सत्ता पक्ष पर लगातार हमलों में जुटे विपक्ष को निर्वाचन आयोग ने आईना दिखाते हुए आरोपों को फुस्स कर दिया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में 77 वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम के मिलान को शत-प्रतिशत सटीक पाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम का हुआ वीवीपैट से मिलान

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्ष द्वारा एक बार फिर से ईवीएम का रोना रोया गया था। एक अधिकारी के अनुसार मतगणना और इसके सत्यापन की प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में पूरी की गई। जिले की हर विधानसभा के पांच केंद्रों से ईवीएम में दर्ज प्रत्याशीवार मतों का मिलान वीवीपैट से किया गया।

    75 केंद्रों की मतगणना दोषमुक्त रही

    नांदेड़ जिला अधिकारी अभिजीत राउत ने कहा कि विधानसभा के 45 और लोकसभा के 30 केंद्रों को मिलाकर जिले के कुल 75 केंद्रों की मतगणना दोषमुक्त रही। इन केंद्रों का चयन उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किया गया।

    मतगणना के दौरान हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वीवीपैट से पांच पर्चियां लेकर इनकी हाथ से गिनती की गई और फिर इन्हें ईवीएम में मिले वोटों से मिलाया गया। विधानसभा चुनाव के लिए नांदेड़ की नौ सीटों में से प्रत्येक में से पांच लेकर 45 मतदान केंद्रों को लिया गया। जबकि लोकसभा चुनाव के लिए छह सीटों में से प्रत्येक में से को लेकर 30 केंद्र चुने गए।