Maharashtra: VVPAT ने खोल दी विपक्ष के दावों की पोल, चुनाव में हार के बाद उठाए थे EVM पर सवाल
महाराष्ट्र में चुनाव में मिली हार के बाद एमवीए के नेताओं द्वारा लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। विपक्ष ने नांदेड में वीवीपैट और ईवीएम के मिलान करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने विपक्ष की बात मानते हुए वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम की मिलान की। नांदेड़ में 77 वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम के मिलान को शत-प्रतिशत सटीक पाया गया है।

पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सत्ता पक्ष पर लगातार हमलों में जुटे विपक्ष को निर्वाचन आयोग ने आईना दिखाते हुए आरोपों को फुस्स कर दिया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में 77 वीवीपैट मशीनों के साथ ईवीएम के मिलान को शत-प्रतिशत सटीक पाया गया है।
ईवीएम का हुआ वीवीपैट से मिलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्ष द्वारा एक बार फिर से ईवीएम का रोना रोया गया था। एक अधिकारी के अनुसार मतगणना और इसके सत्यापन की प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में पूरी की गई। जिले की हर विधानसभा के पांच केंद्रों से ईवीएम में दर्ज प्रत्याशीवार मतों का मिलान वीवीपैट से किया गया।
75 केंद्रों की मतगणना दोषमुक्त रही
नांदेड़ जिला अधिकारी अभिजीत राउत ने कहा कि विधानसभा के 45 और लोकसभा के 30 केंद्रों को मिलाकर जिले के कुल 75 केंद्रों की मतगणना दोषमुक्त रही। इन केंद्रों का चयन उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किया गया।
मतगणना के दौरान हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वीवीपैट से पांच पर्चियां लेकर इनकी हाथ से गिनती की गई और फिर इन्हें ईवीएम में मिले वोटों से मिलाया गया। विधानसभा चुनाव के लिए नांदेड़ की नौ सीटों में से प्रत्येक में से पांच लेकर 45 मतदान केंद्रों को लिया गया। जबकि लोकसभा चुनाव के लिए छह सीटों में से प्रत्येक में से को लेकर 30 केंद्र चुने गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।