Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मुंबई स्टेशन पर ट्रेन के दो डिब्बों के बीच गिरी दृष्टिबाधित महिला, हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 10:30 AM (IST)

    मुंबई के सेवरी स्टेशन पर एक दृष्टिबाधित भिखारी महिला की उपनगरीय ट्रेन की दो बोगियों के बीच में गिरने के कारण मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हुई जब दृष्टिबाधित महिला और उसका पति मुंबई सीएसएमटी जाने वाली उपनगरीय ट्रेन से मध्य रेलवे के हार्बर लाइन कॉरिडोर पर सेवरी स्टेशन पर उतरे।

    Hero Image
    मुंबई स्टेशन पर ट्रेन के दो डिब्बों के बीच गिरी दृष्टिबाधित महिला

    पीटीआई, मुंबई (महाराष्ट्र)। मुंबई के सेवरी स्टेशन पर एक दृष्टिबाधित भिखारी महिला की उपनगरीय ट्रेन की दो बोगियों के बीच में गिरने के कारण मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हुई, जब दृष्टिबाधित महिला और उसका पति मुंबई सीएसएमटी जाने वाली उपनगरीय ट्रेन (CSMT-bound suburban train) से मध्य रेलवे के हार्बर लाइन कॉरिडोर पर सेवरी स्टेशन पर उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि दोनों जल्दी-जल्दी बोगी बदल रहे थे तभी महिला दो डिब्बों के बीच के गैप में गिर गई। इससे पहले कि कोई महिला की मदद कर पाता, ट्रेन चल पड़ी और उसके ऊपर से गुजर गई।

    अधिकारी ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- DGCA ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए संचालित हैंग ग्लाइडर के लिए जारी किए नए नियम, हमास ने इजरायल में घुसने के लिए किया था इसका उपयोग

    यह भी पढ़ें- Congress Vs BJP: कांग्रेस ने हमास की निंदा नहीं की क्योंकि..., असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को घेरा