Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Latur News: महाराष्ट्र में लातूर के एक गांव में जमीन के अंदर आ रहीं आवाजों से ग्रामीण भयभीत, भूकंप की आशंका

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:40 PM (IST)

    Latur News महाराष्ट्र में लातूर के गांव हासोरी में पिछले कुछ दिनों से जमीन के अंदर से आ रही आवाजों के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। हालांकि भूगर्भशास्त्रियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    लातूर के एक गांव में जमीन के अंदर आ रही आवाजों से ग्रामीण भयभीत। फाइल फोटो

    मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर (Latur) जिले के एक गांव हसोरी (Hasori Village) में पिछले कुछ दिनों से जमीन के अंदर से आ रही आवाजों के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। हालांकि भूगर्भशास्त्रियों ने किसी प्रकार के भूकंप की आशंका से इनकार किया है। यहां के ग्रामीण पिछले 15 दिनों में चार बार जमीन के नीचे से आजावें आने की बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिनों में चार बार जमीन के नीचे से आ रही हैं आवाजें, भूकंप की आशंका से इनकार

    लातूर के निलंगा तालुका के हसोरी गांव में पिछले 15 दिनों में चार बार जमीन के नीचे से आवाजें आने की बात कही जा रही है। इससे ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि वे रात को घर के अंदर सो भी नहीं पा रहे हैं। लातूर की भूकंप वेधशाला (Earthquake Observatory) के प्रभारी किशोर सिंह परदेशी के अनुसार, गत छह और आठ सितंबर को जमीन के अंदर से गड़गड़ाहट की आवाज आई थी, लेकिन यह किसी तरह का भूकंप नहीं था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी गांव का दौरा कर ग्रामवासियों को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि किसी भूगर्भीय हलचल के कारण इस प्रकार की आवाजें आ रही होंगी, लेकिन भूकंप के कोई संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं। फिर भी यहां के ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से काफी भयभीत हैं। 

    1993 में लातूर में भूकंप से सात हजार लोगों की गई थी जान

    गौरतलब है कि 1993 में गणपति विसर्जन की अगली सुबह ही लातूर और उसके पड़ोसी जिले उस्मानाबाद में बड़ा भूकंप (Earthquake) आया था। इस भूकंप की चपेट में आने से करीब सात हजार लोग मारे गए थे। उस समय लातूर के जिस किल्लारी गांव को भूकंप से सर्वाधिक नुकसान हुआ था, वह इस हसोरी गांव से सिर्फ 28 किलोमीटर दूर है। हसोरी के लोगों ने करीब 30 साल पहले के उस भूकंप की विभीषिका देखी है। इसलिए वे जमीन के नीचे से आ रही आवाजों से और भयभीत हो रहे हैं।