वीर सावरकर ने कहा था गाय का मांस खाने वाला दोषी नहीं: पवार
वीर सावरकर मानते थे कि गाय की उपयोगिता खत्म हो जाए तो उसे किसान पर बोझ नहीं बनना चाहिए और ऐसे में उसे खा लिया जाए तो गलत नहीं है। ...और पढ़ें

मुंबई। देशभर में जहां गो तस्करी और बीफ को लेकर विवाद जारी है वहीं एनसीपी नेता शरद पवार का बयान आया है। शरद पवार ने वीर सावरकर का हवाला देते हुए गाय और बीफ को लेकर बड़ी बात कह दी है।
उन्होंने कहा कि वो गाय को माता मानने वालों के विरोध में नहीं हैं लेकिन भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हर किसी को अपनी सोच रखने का अधिकार है। वीर सावरकर मानते थे कि गाय की उपयोगिता खत्म हो जाए तो उसे किसान पर बोझ नहीं बनना चाहिए और ऐसे में उसे खा लिया जाए तो गलत नहीं है।
पवार आगे बोले कि सावरकर का यह भी कहना था कि अगर कोई हत्या करके गाय का मांस खाता है तो मैं उसे भी दोषी नहीं मानता। पवार के इस बयान पर भजपा ने आपत्ति जताई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।