Nitin Gadkari: नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, एक घंटे में आए तीन कॉल; जांच जारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागरपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। नागपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है।

मुंबई, एएनआई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागरपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। नागपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे धमकी भरे तीन कॉल प्राप्त हुईं। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल के बाद कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
BSNL के नंबर से आया था फोन
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में बीएसएनएल नेटवर्क-पंजीकृत नंबर से कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किए गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में जांच के लिए नागपुर पुलिस की साइबर टीम और अन्य जांच टीमों को तैनात कर दिया गया है।
Maharashtra | Union Minister Nitin Gadkari's office in Nagpur received two threatening calls this morning. Nagpur Police say that further investigation is going on.
Visuals from outside the Minister's office. pic.twitter.com/BMgcANvUOO
— ANI (@ANI) January 14, 2023
बढ़ाई गई सुरक्षा- डीसीपी मदाने
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह तीन धमकी भरे कॉल आए। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यालय में तीन फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम कर रही है। कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।' उन्होंन कहा कि कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी मदाने ने बताया कि मामले की जांच के लिए नागपुर पुलिस की साइबर टीम और अन्य जांच टीमों को तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।