Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitin Gadkari: नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, एक घंटे में आए तीन कॉल; जांच जारी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 05:13 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागरपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। नागपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है।

    Hero Image
    नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी। फाइल फोटो।

    मुंबई, एएनआई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागरपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। नागपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे धमकी भरे तीन कॉल प्राप्त हुईं। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल के बाद कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL के नंबर से आया था फोन 

    समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में बीएसएनएल नेटवर्क-पंजीकृत नंबर से कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किए गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में जांच के लिए नागपुर पुलिस की साइबर टीम और अन्य जांच टीमों को तैनात कर दिया गया है।

    बढ़ाई गई सुरक्षा- डीसीपी मदाने

    नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह तीन धमकी भरे कॉल आए। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यालय में तीन फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम कर रही है। कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।' उन्होंन कहा कि कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी मदाने ने बताया कि मामले की जांच के लिए नागपुर पुलिस की साइबर टीम और अन्य जांच टीमों को तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    Fact Check : जेपी नड्डा ने बीजेपी को लेकर नहीं दिया ये बयान, वायरल वीडियो को एडिट कर किया जा रहा शेयर