उद्धव ठाकरे का सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना, बोले- जो कुछ बना नहीं सकते; वो लेते हैं चोरी और कब्जे का सहारा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनमें कुछ बनाने की हिम्मत नहीं होती वे चोरी और कब्जे का ही सहारा लेते हैं। उनका यह बयान शिवसेना के दोनों गुटों के आमने-सामने आने के बाद आया है।

नागपुर, पीटीआई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनमें कुछ बनाने की हिम्मत नहीं होती, वे चोरी और कब्जे का ही सहारा लेते हैं। उद्धव ठाकरे का यह बयान दक्षिण मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में शिवसेना के दोनों गुटों के आमने-सामने आने के एक दिन बाद आया है। पुलिस के हस्तक्षेप से पहले दोनों गुटों के बीच यहां करीब एक घंटे तक तनातनी बनी रही। इसी मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे ने शिंदे गुट पर अप्रत्यक्ष रूप से चोरी और कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ बनाने की हिम्मत नहीं रखने वाले लोग चोरी-कब्जे का सहारा लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिंदे गुट में हीन भावना व्याप्त है और इसलिए वो दूसरों की पार्टियों और कार्यालय चुराते हैं।
बीएमसी में यह टकराव शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले, नगर निकाय की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव और शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना से संबंधित पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे के बुधवार शाम पार्टी कार्यालय में प्रवेश करने के बाद हुआ। सूत्रों के अनुसार, आशीष चेंबूरकर और सचिन पडवाल सहित शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के पूर्व कॉर्पोरेट्स ने उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
उद्धव ठाकरे ने सरकार पर उठाए सवाल
इस मामले के साथ-साथ उद्धव ठाकरे ने आर्थिक मोर्चे पर ढिलाई के लिए भी महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। राज्य विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि 52,000 करोड़ रुपए की पूरक मांगों, विदर्भ और बेमौसमी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने पर सरकार ने अभी तक कोई उचित जवाब नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।