Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवसेना का 'धनुष और बाण' चिह्न चोरी, चोर को सबक सिखाने की जरूरत', उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 03:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना का धनुष और बाण चिह्न चोरी हो गया है। चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। वह पकड़ा गया है। मैं चोर को धनुष और तीर के साथ मैदान में आने की चुनौती देता हूं।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

    मुंबई, पीटीआई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद पर निशाना साधते हुए शनिवार को अपने समर्थकों से कहा कि पार्टी का 'धनुष और तीर' चिह्न चोरी हो गया है और चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। ठाकरे यहां बांद्रा स्थित अपने आवास 'मातोश्री' के बाहर पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग से लगा झटका

    बता दें, ठाकरे को एक बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को 'शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' आवंटित किया। यह पहली बार है कि ठाकरे परिवार ने उस पार्टी का नियंत्रण खो दिया है जिसकी स्थापना 1966 में बाल ठाकरे ने मिट्टी के बेटों के लिए न्याय के सिद्धांतों पर की थी।

    यह भी पढ़ें: Ramesh Bais: रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार संभाला, भगत सिंह कोश्यारी की ली जगह

    चोर को सबक सिखाने की जरूरत

    ठाकरे ने कहा, "धनुष और तीर चोरी हो गए हैं। चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। वह पकड़ा गया है। मैं चोर को धनुष और तीर के साथ मैदान में आने की चुनौती देता हूं और हम एक ज्वलनशील मशाल के साथ इसका मुकाबला करेंगे।"

    26 फरवरी को होगा उपचुनाव

    ज्वलंत मशाल पिछले साल चुनाव आयोग द्वारा ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित किया गया प्रतीक है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को फैसला सुनाया कि पुणे जिले में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव तक यह चुनाव चिह्न ठाकरे खेमे के पास रहेगा। इन सीटों पर 26 फरवरी को उपचुनाव होगा।

    'मातोश्री' के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए ठाकरे के समर्थक

    शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ठाकरे के समर्थक 'मातोश्री' के बाहर जमा हुए और एकनाथ शिंदे के खिलाफ और ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए। पार्टी के एक नेता ने कहा कि ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं से राज्य का दौरा करने और कैडर को जुटाने के लिए कहा।

    ये भी पढ़ें:

    E20 पेट्रोल के कई हैं फायदे, जानिए कैसी रहेगी आपकी गाड़ी की सेहत

    Fact Check : जग्‍गी वासुदेव और उनकी बेटी की तस्‍वीर अमर्यादित कमेंट के साथ वायरल