Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न्याय देने की बजाय बयानबाजी करते थे', उद्धव ठाकरे ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को लेकर क्यों कही ऐसी बात?

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:13 AM (IST)

    शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूर्व न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) अपने कार्यकाल के दौरान न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार बनकर रह गए। अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती। उन्होंने भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर आपत्ति जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का असली नारा यूज एंड थ्रो होना चाहिए।

    Hero Image
    Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्य न्यायधीश को लेकर टिप्पणी की है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)  ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) अपने कार्यकाल के दौरान न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार बनकर रह गए। अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते, तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पूर्व न्यायाधीश ने अपने कार्यकाल के दौरान शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता मामले में कोई फैसला नहीं दिया।

    भाजपा पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर आपत्ति जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का असली नारा 'यूज एंड थ्रो' होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र का सीएम था तब किसी को नहीं काटा गया था। भाजपा के पास बात करने के लिए असल मुद्दे नहीं है। इसलिए वो इस तरह की बात कर रही है।

    मैं सीएम बनने का सपना नहीं देखता:  उद्धव ठाकरे

    वहीं, जब  उनसे पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह सीएम बनने का सपना नहीं देखते हैं। उनकी प्राथमिकता उन लोगों को हराना है जो महाराष्ट्र का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अमित शाह ने फडणवीस को मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया है। क्या शिंदे और अजित पवार इससे सहमत हैं? क्या शिंदे भाजपा के साथ रहते हुए उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं?

    अदाणी मामले पर क्या बोले शिवसेना (UBT) प्रमुख?

    उद्धव ठाकरे ने इंटरव्यू में अदाणी मामले का भी जिक्र किया। अदाणी और धारावी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जिस तरीके से अदाणी को मुंबई सौंपा जा रहा है वो अस्वीकार्य है।  जिस तरह से ब्रिटिश काल में मुंबई को दहेज के रूप में दिया गया था, वैसे ही हम मुंबई को किसी को नहीं सौंप सकते हैं। 

    'गद्दारों' को कतई वोट न दें: उद्धव ठाकरे

    हाल ही में  मध्य मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता। उन्होंने कहा कि लोग 'गद्दारों' को कतई वोट न दें। वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: सीएम शिंदे पर उद्धव का बड़ा हमला, कहा- बालासाहेब का शिवसैनिक कभी पीठ में छुरा नहीं घोंपता