Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय कार्यालय पर बुलडोजर चलने के बाद शिंदे सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- सत्ता में बैठे ऊंचे लोगों को सबक सिखाया जाएगा

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 10:19 PM (IST)

    शिवसेना (उद्धव गुट) के एक स्थानीय कार्यालय (शाखा) को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार पर उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। उन्होंने ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवसेना (उद्धव गुट) के स्थानीय कार्यालय को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद उद्धव ठाकरे भड़के। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ठाणे। शिवसेना (उद्धव गुट) के एक स्थानीय कार्यालय (शाखा) को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार पर उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे ऊंचे लोगों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ ध्वस्त किए गए कार्यालय का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिंदे समर्थकों ने ठाकरे का किया विरोध

    इस दौरान उन्हें एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। मुंब्रा ठाणे का मुस्लिम बहुल इलाका है। यह सीएम शिंदे का गढ़ है। मुंब्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने शाखा पर बुलडोजर चला दिया। हम चुनाव में आपके अहंकार को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।

    यह भी पढ़ेंः IIT Bombay के बाहर विरोध प्रदर्शन, फलस्तीनी समर्थक प्रोफेसर और गेस्ट स्पीकर को गिरफ्तार करने की मांग

    उद्धव ठाकरे ने प्रशासन पर लगाया आरोप

    प्रशासन पर असहाय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी शाखा पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास सभी दस्तावेज हैं। प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने चोरों की रक्षा की है, लेकिन चोरों ने छत्ते में हाथ डाल दिया है। अब मधुमक्खियां आपको डंक मारेंगी।

    हमारे डीएनए में बालासाहेब ठाकरेः संजय राउत

    वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से मुंब्रा में बुलडोजर चलाया गया, क्या हम देखते रहेंगे। जब हमारी शाखा पर बुलडोजर चलाया जा रहा था, तब क्या पुलिस सो रही थी। हम भी शिवसेना है। हमारे डीएनए में बालासाहेब ठाकरे हैं। हम फर्जी नहीं हैं।

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने कहा कि उनकी पार्टी उन सभी शाखाओं को अपने कब्जे में लेगी, जिनका उपयोग अनुचित गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि शिंदे गुट ने मुंब्रा में 25 वर्ष पुरानी एक शाखा को अपने कब्जे में ले लिया है। नए सिरे से बनाने के लिए उस पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। इसी मामले को लेकर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हैं।

    यह भी पढ़ेंः Mumbai News: दातों का कराने गई थी X-RAY, लैब टेक्नीशियन ने उठाया गलत फायदा; फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा