'उद्धव ने अपने सांसदों को वक्फ बिल के खिलाफ वोट करने को किया मजबूर', संजय निरुपम का बड़ा दावा
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के सांसदों को वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ वोट देने के लिए मजबूर किया। ठाकरे ने बिल के खिलाफ बीजेपी पर आरोप लगाए जबकि बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा छोड़ दी। निरुपम ने ठाकरे को मुस्लिम ह्रदय सम्राट कहकर संबोधित किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए संजय निरुपम ने कहा कि ठाकरे ने अपनी पार्टी के सांसदों को वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 के खिलाफ लोकसभा में वोट देने के लिए मजबूर किया। निरुपम ने बताया कि ठाकरे ने पांच बार अपने सांसदों को फोन करके इस बिल के खिलाफ वोट डालने की हिदायत दी।
वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया और भाजपा की आलोचना
शिवसेना (UBT) के सांसदों ने इस बिल के खिलाफ वोट किया, जिस पर उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी का उद्देश्य वक्फ भूमि पर कब्जा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों, चर्चों और गुरुद्वारों की भी भूमि है और बीजेपी केवल जमीन पर कब्जा करने के लिए यह बिल लेकर आई है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने की आलोचना
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के दृष्टिकोण को छोड़कर कांग्रेस की विचारधारा को अपनाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
निरुपम ने उद्धव ठाकरे को 'मुस्लिम ह्रदय सम्राट' कहकर किया संबोधित
निरुपम ने उद्धव ठाकरे को 'मुस्लिम ह्रदय सम्राट' कहकर संबोधित किया। यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ उनकी स्थिति के बारे में थी। निरुपम ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे को 'हिंदू ह्रदय सम्राट' के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब उद्धव ठाकरे को 'मुस्लिम ह्रदय सम्राट' के रूप में जाना जाएगा।
शिवसेना (UBT) और उनके विचारधारा पर सवाल
शिवसेना (UBT) के नेतृत्व में पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी की विचारधारा पर सवाल उठाए। शरद शिंदे ने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते, तो उद्धव ठाकरे के इस निर्णय से उन्हें दुख होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।